Vikas Savi Maheshwari (Vickey)
Posted on: 04-01-2022
(Translated by Google) From the big day, the next door was peeping to get the number updated in Mrs. ji's Aadhar card, because after the Corona hit, many old Aadhar Seva Kendras which were near the house have also been closed.
Picked up the Brown Bolt today (Dad's Scooty) and we reached Dunno Mian Biwi at the open base service center above Mahmoorganj Bank of India
And it is only on such occasions that the ground reality of how much the government is doing development for everyone is known.
Poor Amma Dadi old age people are also in line since 1 pm and we reached at 3 pm.
A guard was driving people in the crowd, on asking, told that the link is down, the work is going very slow,
A question came to mind, when will the government link be "up"?
We asked if you come by taking an online appointment?
The answer came, even then you have to stick to this line.
Disappointed, we went ahead and once thought to find out in the private bank too,
These pictures are of @idfcfirstbank of Rath Yatra, here you go Mon-Fri before 3 pm, Aadhar card will be updated very comfortably and the guards at the door will also get your hands cleaned with sanitizer.
It was a very good arrangement, within 15 minutes the number got updated in Mrs ji's Aadhaar.
Note- There is also a fee for this facility (Rs 50-100 see picture), but if you want to avoid the chaos of government centers, then take the car towards IDFC bank rathyatra varanasi.
(Original)
बड़े दिन से श्रीमती जी के आधार कार्ड में नंबर अपडेट कराने के लिए अगले बगले झांक रहे थे, क्योंकि कोरोना के मार के बाद बहुत से पुराने आधार सेवा केंद्र भी बंद हो गए हैं जो घर के आस पास थे।
आज खुद्दे Brown Bolt उठाए (पिताजी की स्कूटी) और हम दुन्नो मियां बीवी पहुंचे महमूरगंज बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर खुले आधार सेवा केंद्र पे
और ऐसे मौकों पे ही सरकार कितना सबका साथ सबका विकास कर रही है इसकी जमीनी हकीकत पता चल जाती है (गौरतलब हो कि सारे निकम्मे नेताओं में मुझे मोदी जी ही थोड़े से भाते हैं, विरोधी नहीं हूं भाई)
बेचारी अम्मा दादी बूढ़ पुरनिया लोग भी लाइन में दोपहर १ बजे से लगे हैं और हम पहुंचे थे ३ बजे।
एक गार्ड भीड़ में लोगों को हांक रहे थे, पूछने पे बताया लिंक डाउन है काम बहुत स्लो हो रहा है,
मन में एक सवाल आया, सरकारी लिंक "अप" कब होगा?
हमने पूछा अगर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले के आएं तो?
जवाब आया, फिर भी इसी लाइन में लगना होगा।
निराश होकर हम आगे बढ़े और एक बार सोचा प्राइवेट बैंक में भी पता कर लें,
ये तस्वीरें रथयात्रा के @idfcfirstbank की हैं, यहां आप सोम-शुक्र ३ बजे दोपहर से पहले जायें, एकदम आराम से आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा और दरवाजे पर गार्ड साहेब आपके हाथ सेनेटाइजर से साफ भी कराएंगे।
बड़ी अच्छी व्यवस्था थी, १५ मिनट में श्रीमती जी के आधार में नंबर अपडेट हो गया।
नोट- इस सुविधा का शुल्क भी है (५०-१००रुपए चित्र देखें), पर आप अगर सरकारी केंद्रों की अव्यवस्था से बचना चाहते हैं तो IDFC bank rathyatra varanasi की ओर गाड़ी घुमा लें।